अजमेर. मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल सोमवार को जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज उर्फ हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए पहुंची. साथ ही अभिनेत्री दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाई. इस दौरान उनकी माँ भी उसके साथ रहीं.
अजमेर: फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग के बाद ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पहुंची अभिनेत्री काजल अग्रवाल - अजमेर समाचार
साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल अग्रवाल सोमवार को अजमेर में मौजूद विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए पहुंची. अभिनेत्री इस दौरान अपनी मां के साथ थीं और उन्होंने दरगाह पर चादर भी पेश की.
बता दें कि अजमेर और किशनगढ़ में अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म को "रोबोट" के डायरेक्टर शंकर ने ही डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में अभिनेत्री काजल अग्रवाल समेत कई जानेमाने कलाकार हैं. बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए काजल अग्रवाला के साथ कई जाने माने कलाकार भी आए है, जिनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहे.
पढ़ें- काजल अग्रवाल करना चाहतीं हैं जल्द शादी!
वहीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने शूटिंग समाप्त होने के बाद अपनी मां के साथ सूफी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल चढाएं. साथ ही आने वाली फिल्मों की कामयाबी की भी दुआ मांगी. बताया जा रहा है कि अभिनेत्री को जियारत खादिम सैयद विलायत हुसैन ने कराई. साथ ही तबरूक(प्रसाद) भी दिया और सभी के लिए दुआ मांगी.