राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस की डेढ़ महीने से नौटंकी चल रही थी, गांधी परिवार से अध्यक्ष बनना तय था: कैलाश विजयवर्गीय - kailash vijayvargiya on congress in pushkar

शिक्षा के साथ संस्कार और महिला सशक्तिकरण सहित समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के उद्देध्य से अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन के दो दिवसीय महाधिवेशन का रविवार को तीर्थ नगरी पुष्कर के माहेश्वरी सेवा सदन में शुभारम्भ हुआ. जहां सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसा.

pushkar news, अजमेर की खबर

By

Published : Aug 11, 2019, 8:06 PM IST

पुष्कर (अजमेर).माहेश्वरी सेवा सदन में रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गणपति वंदना के साथ किया. इससे पहले विजयवर्गीय का पुष्कर पहुंचने पर विधायक सुरेश सिंह रावत सहित संगठन से जुड़ी महिला पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज

इस मौके पर महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के साथ संस्कारों की आवश्यकता है. बिना संस्कारों के शिक्षा का कोई महत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि समाज में सदियों से चली आ रही कुरीतियों को दूर करने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज का उत्थान करने में हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए.

पढ़ें:डूडी को लेकर RCA में घमासान शुरू, कांग्रेस के दो 'दिग्गज' आमने-सामने

वहीं, अधिवेशन में पहुंचे मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपने संबोधन में नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिला संगठन के कार्यों की सराहना की. पत्रकारों से बातचीत में विजयवर्गीय ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की डेढ़ माह से नौटंकी चल रही थी. गांधी परिवार से ही अध्यक्ष बनना तय था. उन्होंने कहा कि ये पहले से मालूम था कि अध्यक्ष पद गांधी परिवार से बाहर नहीं जाएगे. इसलिये ये संभावना थी कि कांग्रेस की कमान या तो प्रियंका या सोनिया गांधी के हाथों में जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details