राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह पर जूनियर 'सलमान' और कोरियोग्राफर 'वैभवी' ने की जियारत - अजमेर की खबर

अजमेर के किशनगढ़ में दबंग- 3 की शूटिंग के लिए आए सलमान खान के हमशक्ल जूनियर सलमान और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे.

kishangarh shooting of amjer, Kishangarh dabangg 3 Shooting , Khwaja Garib Nawaz Dargah, Wish for successकामयाबी की दुआ मांगी,ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह,अजमेर के किशनगढ़ शूटिंग ,किशनगढ़ दबंग 3 शूटिंग, Junior salman

By

Published : Aug 22, 2019, 9:11 AM IST

अजमेर.किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में फिल्म दबंग- 3 की शूटिंग के लिए किशनगढ़ आए सलमान खान के हमशक्ल जूनियर सलमान और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत की. उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर अकीदत के फूल और चादर पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी. इस दौरान सलमान प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त नजर आए.

जूनियर सलमान और कोरियोग्राफर वैभवी ने की दरगाह पर जियारत

दरअसल, दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के आने की सूचना मिलने पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में प्रशंसकों की भीड़ चारों और जमा हो गई.

यह भी पढ़ेंः किशनगढ़ में सोनाक्षी सिन्हा पहुंची दबंग 3 का गाना शूट करने...सैकड़ों की तादाद में जुटे प्रशंसक

वहीं जैसे ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट पर तीन गाड़ी आकर रुकी. ऐसे में प्रशंसकों का अनुमान था कि इन गाड़ियों में सोनाक्षी सिन्हा होंगी. लेकिन उसमें से कोरियोग्राफर वैभवी निकलीं. वैभवी दरगाह जियारत कर रही थीं. उस वक्त वहां जूनियर सलमान भी पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details