अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा अक्टूबर माह में होना प्रस्तावित है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 9 अगस्त है. परीक्षा के लिए आवेदन 10 जुलाई से शुरू हुए थे. कनिष्ठ विधि अधिकारी (जूनियर लीगल ऑफिसर) भर्ती परीक्षा के 140 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है. अभ्यार्थी आज 9 अगस्त तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु अभ्यर्थी की 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. बता दें कि भर्ती प्रक्रिया परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी.
परीक्षा के लिए यूं करें आवेदन - अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लागिंग करना होगा. बाद में सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता का नाम, स्वयं की जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा क्रिकेट दस्तावेज और पहचान के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी में से किसी एक आईडी को अपलोड करना होगा. लॉगिन कर सिटीजन ऐप में रिक्रूटमेंट का चयन कर ओटीआर संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटर प्रोफाइल में खुद के नाम, पिता का नाम, जन्म की तारीख, लिंग सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा के संबंधित दस्तावेज और फोटो युक्त पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं होगा.