अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ भू भौतिकविद (भूजल विभाग) के पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2022 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई है. साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी होगी. आयोग ने इस संबंध में विस्तृत सूचना वेबसाइट पर जारी की है.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से कनिष्ठ भू भौतिकविद के पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए 1 अगस्त, 2022 को संवीक्षा परीक्षा का आयोजन हुआ था. संवीक्षा परीक्षा के बाद 18 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया था. विचारित सूची साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन एवं दस्तावेज सत्यापन के संबंध में जल्द सूचित किया जाएगा.
पढ़ें:RPSC: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार का तीसरा चरण 20 फरवरी से 3 मार्च तक
वहीं आरपीएससी की ओर से आयोजित प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत प्राध्यापक-कोच (फुटबॉल, हॉकी, खो-खो, रेसलिंग, जिमनास्टिक एंड फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट सर्टिफिकेट तथा इससे संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड करनी होंगी. आयोग की ओर से 20 से 21 अक्टूबर 2022 को परीक्षा का आयोजन किया गया था.