किशनगढ़ (अजमेर). बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई बड़े नेता जेपी नड्डा की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पहुंचे. जगत प्रकाश नड्डा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजस्थान आए हैं. हालांकि, यह कार्यक्रम उनका निजी था लेकिन राजस्थान बीजेपी ने नड्डा के स्वागत का अवसर नहीं छोड़ा.
जेपी नड्डा का मार्बल सिटी किशनगढ़ में हुआ भव्य स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक दिन पहले ही नड्डा के स्वागत की रूपरेखा तय कर दी थी, जिसका असर भी आज देखने को मिला. बीजेपी कार्यकर्त्ताओं को 2 बजे का समय दिया गया था, लेकिन नड्डा सवा चार बजे विशेष चार्टर प्लेन से किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचे. जिस कारण कार्यकर्त्ता को सवा दो घंटे नड्डा का इंतजार करना पड़ा.
सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्त्ता किशनगढ़, मकराना, दूदू और परबतसर से नड्डा का स्वागत करने हवाई अड्डे पहुंचे. इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला पुष्कर के लिए रवाना हुआ. हालांकि, इस दौरान उन्होंने के नड्डा ने सीएए के मुद्दे पर पर बोला.
पढ़ें-अवैध बजरी के खनन में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी, ग्रामीणों ने निकाली तिरंगा यात्रा
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, नड्डा ने कहा कि जब जब कांग्रेस आएगी जनता के साथ धोखा होगा और विकास ठप्प होगा. उन्होंने राजस्थान में दलित अत्याचार की घटना पर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था ठीक नही है. यहां विकास ठप्प हो चुका है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब भी बीजेपी की सरकार आएगी प्रदेश में विकास को गति मिलेगी. स्वागत सत्त्कार में आए सैकड़ों युवकों को देखकर नड्डा गदगद हो गए, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूंजी उसके युवा कार्यकर्ता है. बता दें कि पुष्कर में 24 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा की शादी है. 25 फरवरी तक नड्डा पुष्कर में ही रहेंगे.
पढ़ेंःअब कोई भी घटना हो या वारदात...15 मिनट में पहुंचेगी राजस्थान पुलिस, लागू होने जा रहा ये सिस्टम
स्वागत सत्कार में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी,अरुण चतुर्वेदी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, रामलाल शर्मा, विधायक अनिता भदेल, सुरेश रावत, शंकर सिंह, रमेश मीणा, विधायक अभिनेश और अभिनाश गहलोत सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.