राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bed Chabad closed for 4 months: धर्म गुरु लौटे इजरायल, 4 माह बंद रहेगा बेद खबाद - बेद खबाद को 4 महीने के लिए बंद कर दिया

अजमेर के पुष्कर में स्थित इजराइली तीर्थस्थल बेद खबाद को 4 महीने के लिए बंद कर दिया गया है. इसकी वजह है इजराइली धर्म गुरु का इजराइल लौट जाना. अब ये धर्म स्थल सितंबर में खुलेगा.

Jews religious place Bed Chabad closed for 4 months, to reopen in September
Bed Chabad closed for 4 months: धर्म गुरु लौटे इजरायल, अब चार माह बंद रहेगा बेद खबाद

By

Published : Apr 15, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 11:28 PM IST

इजराइली तीर्थस्थल बेद खबाद 4 माह के लिए किया बंद

अजमेर. पुष्कर तीर्थ नगरी में इजराइली धर्मस्थल बेद खबाद को 4 महीने के लिए बंद किया गया है. अब इसे सितंबर माह में खोला जाएगा. यहूदियों के लिए भारत में यह बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है.

धार्मिक नगरी पुष्कर से इजराइल से आने वाले पर्यटकों का काफी गहरा नाता है. वर्षों से इजरायली पर्यटक पुष्कर में आते-जाते रहे हैं. ज्यादातर इजराइली पर्यटकों को पुष्कर के भौगोलिक वातावरण में अपनत्व का अनुभव होता है. पहाड़, मिट्टी के टिब्बों के अलावा पुष्कर का खुशनुमा माहौल इजराइली पर्यटकों को खूब भाता है. यही वजह है कि पुष्कर के कई स्थानीय लोगों की इजराइल में रिश्तेदारी भी हो चुकी है. इजरायली पर्यटकों के लिए पुष्कर हमेशा से पसंदीदा जगह रहा है.

पढ़ेंःइजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर में अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस

पुष्कर के गुरुद्वारा के समीप बस स्टैंड के पास इजराइली पर्यटकों का धर्मस्थल बेद खबाद है. इसे 4 महीने के लिए बंद किया गया है. हर साल इजराइली धर्मगुरु के इजराइल जाने के बाद बेद खबाद हाउस बंद कर दिया जाता है. बेद खबाद के प्रबंधक हनुमान बाकोलिया ने बताया कि संचालक इजराइल निवासी सिमसोन गोल्डस्टीन अपने परिवार के साथ इजरायल के लिए रवाना हो गए. गर्मी के महीने में इजराइली धर्मस्थल को 4 महीने के लिए बंद किया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि यह धर्मस्थल अब आगामी सितंबर माह में फिर से खोला जाएगा.

पढ़ेंःजानिए भारत के किस गांव को कहा जाता है 'मिनी इजराइल'

संवेदनशील धार्मिक स्थलों में शुमार हैं बेद खबादः पुष्कर का बेद खबाद काफी संवेदनशील धर्मस्थल भी है. दरअसल लश्कर ए तैयबा के आतंकी कोलमैन हेडली ने बेद खबाद की रेकी की थी. वह बेद खबाद के सामने ही स्थित होटल में ठहरा था. यही वही कोलमैन हेडली है जिसने मुंबई में होटल ताज सहित उन सभी जगहों की रेकी की थी, जहां पर आतंकी हमले हुए थे. लिहाजा बेद खबाद की सुरक्षा के लिए 24 घंटे दो हथियारबंद जवान तैनात रहते हैं. वहीं इजराइल से दो कमांडो को भी यहां तैनात किया जा रहा है. बेद खबाद में इजरायली पर्यटकों के अलावा अन्य किसी को भीतर जाने की इजाजत नहीं है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details