नसीराबाद(अजमेर).देश व प्रदेश सहित क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में फिर कस्बे की जनसेवा समिति आगे आई है. जिसमें उन्होंने अन्य मौसमी बीमारियों की तरह कोरोना महामारी से बचाव के लिए आर्युवेदिक काढ़े का नि:शुल्क वितरण किया गया. बता दें कि कस्बे के गांधी चौक के निकट स्थित पदमचंद धर्मचंद आर्युर्वेद चिकित्सालय व जनसेवा समिति के सयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर काढ़ा वितरण किया जा रहा है.
जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद गदिया ने बताया कि, गत 14 अगस्त से काढ़ा पिलाया जा रहा है, जिसका मंगलवार को समापन किया गया है. समिति के सदस्यों की ओर से कस्बे के गोदाम मंडी, सेवा मंडी, नागोरी मोहल्ला, कहार मोहल्ला, लोधा मोहल्ला, फुलागंज मोहल्ला, जाट मोहल्ला सहित अन्य इलाको में घर घर जाकर काढ़ा वितरण किया गया.