जन संघर्ष यात्रा का दूसरा दिन अजमेर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का शुक्रवार को दूसरा दिन है. ये जन संघर्ष यात्रा आज किशनगढ़ के तोलामाल गांव क्षेत्र से शुरू हुई. जहां बड़ी संख्या में पायलट समर्थक पदयात्रा में जीवीके टोल से शामिल हुए. मार्ग में पायलट का जगह-जगह ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. बता दें सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा गुरुवार को मार्बल सिटी किशनगढ़ पहुंची थी. जहां तोलामाल क्षेत्र में होटल जागीरदारा में सचिन पायलट में रात्रि विश्राम किया. इस दौरान करीब 15 सौ से अधिक सचिन पायलट समर्थकों ने भी रात्रि विश्राम यही किया.
शुक्रवार को यात्रा के दूसरे दिन का पड़ाव किशनगढ़ के तोलामाल से शुरू हुआ. जयपुर हाईवे स्थित गांव हरमाड़ा पाटन बांदरसिंदरी नलू तिलोनिया के ग्रामीणों सचिन पायलट की भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर निकाली जा रही जन संघर्ष यात्रा पदयात्रा में शामिल हुए. सचिन पायलट की एक झलक पाने के लिए ग्रामीणों और पायलट प्रशंसकों का हुजूम उमड़ता नजर आया.
सचिन पायलट ने जन संघर्ष यात्रा में शामिल रथ पर खड़े होकर आमजन को संबोधित किया. सचिन पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों ने सरकार को खोखला कर दिया है. मैं आमजन के मुद्दों को और जनता को साथ लेकर जनता के बीच रखूंगा, जिससे एक बदलाव नजर आए. पायलट ने कहा कि राजनीति एक आग का दरिया है जिसे मुझे जनता के साथ पार करना है जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन होती है जनता के आशीर्वाद सही मुझे इस राजनीति के आग के दरिया को पार करने की ताकत मिल रही है.
पढ़ें : कांग्रेस में सचिन पायलट का क्या होगा भविष्य ! आज दिल्ली में प्रभारी रंधावा की बैठक
बता दें कि किशनगढ़ के कांग्रेसी नेता और पीसीसी सदस्य राजू गुप्ता युवा कांग्रेसी नेता राकेश शर्मा हरमाड़ा सरपंच प्रतिनिधि चेतन चोटिया एडवोकेट राजेश गुर्जर टोकड़ा के नेतृत्व में सचिन पायलट का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ. यात्रा का पड़ाव आज 4 बजे बांदरसिंदरी स्थित बिरला स्कूल के पास रुकेगा, जहां पहले कुछ देर पायलट आराम के बाद अपनी जन संघर्ष यात्रा शुरू करेंगे. जयपुर रोड हाईवे स्थित पड़ासोली गेजी गांव में सचिन पायलट रात्रि विश्राम करेंगे. अजमेर से शुरू हुई भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा जयपुर पहुंचेगी.