ब्यावर (अजमेर). जालोर बस हादसे ने अजमेर के कई परिवारों को जिंदगी भर के जख्म दिए हैं. हादसे की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है. जानकारी के अनुसार, जैन समाज ब्यावर का एक संघ गत दिनों नाकोडा सहित अन्य जैन धार्मिक स्थानों की यात्रा पर ब्यावर से दो बसों में रवाना हुए थे. सभी श्रद्धालुगण जब अपनी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर वापस ब्यावर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान जालोर मांडोली के महेशपुरा गांव में यह दर्दनाक हादसा हो गया.
बस गांव में गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. जैसे ही बिजली के तार ने बस को छुआ, बस में करंट दौड गया. यात्रियों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखत बस में भीषण आग की लपटें उठने लगी. हादसे में ब्यावर निवासी तीन महिला सोनल जैन, सुरभी कोठारी और चांद देवी की मौत हो गई. घटना की जानकारी ब्यावर जैन समाज को लगी तो सकल जैन समाज में शौक की लहर दौड गई. समाज के लोग मृतक के घरों के बाहर एकत्रित हो गए. शहरवासियों में हादसा चर्चा का विषय बन हुआ है.