अजमेर. केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर जल शक्ति अभियान की सोमवार को अजमेर जिले में शुरुआत हुई है. इसके तहत जिले के 9 ग्राम पंचायत समितियों में कमेटियों का गठन किया जाएगा. अभियान को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पहली बैठक हुई, जिसमें जिले के चार विधायकों ने भी अपने सुझाव रखे.
जल शक्ति अभियान की शुरुआत अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जल शक्ति अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए. प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस के मसूदा विधायक राकेश पारीक ने बताया कि केंद्र सरकार के जन शक्ति अभियान की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन, यह अभियान कागजों में न रह जाए, इसलिए मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री को मसूदा क्षेत्र में प्राचीन जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार और बरसाती पानी की बाधाओं को दूर करने के लिए लिखा जाएगा. वहीं, खारी नदी में बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी कहा जाएगा.
वहीं, बैठक में मौजूद पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर शहर में फायसागर में आने वाली बरसाती पानी की रुकावटों को दूर करने और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए भी सुझाव दिए गए हैं.
अजमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों से मिले सुझावों पर अमल किया जाएगा. लेकिन, उससे पहले जिले की 9 ग्राम पंचायत समितियों में कमेटियां बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि जल शक्ति का यह शुरुआती चरण है. इससे पहले भी जल स्वावलंबन के तहत जिले में काफी काम हुए हैं. शर्मा ने बताया कि ज्यादातर सुझाव एनीकट को लेकर आए हैं. बैठक में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, मसूदा विधायक राकेश पारीक, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, और किशनगढ़ और पुष्कर नगरपालिका के चेयरमैन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.