राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC: आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 7 से 18 अगस्त तक होंगे - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस (RAS Recruitment Exam 2021) भर्ती परीक्षा 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है.

Interviews for the second phase of RAS,  RAS Recruitment Exam 2021
आरएएस भर्ती परीक्षा 2021.

By

Published : Jul 27, 2023, 8:33 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के द्वितीय चरण की तिथि घोषित कर दी है. द्वितीय चरण 7 से 18 अगस्त तक आयोजित होगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण में 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति अपने साथ अवश्य लाएं. दस्तावेजों के अभाव में अभ्यर्थी को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं. वह विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें.

पढ़ेंः RPSC RAS Recruitment 2023: आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के 905 पदों के लिए विज्ञापन जारी

बता दें की 988 पदों के लिए 20 और 21 मार्च 2022 को आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. इनमें 363 पद आरएएस और 625 अधीनस्थ सेवाओं के शामिल है. वहीं, 30 अगस्त 2022 को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए आयोग ने प्रथम चरण के साक्षात्कार 10 से 25 जुलाई तक आयोजित करवाई थी. माना जा रहा था कि आयोग द्वितीय चरण के साक्षात्कार में अंतराल लेगा. उसका कारण आयोग सदस्यों की कमी है, मगर आयोग ने नए सचिव आने के बाद कामकाज में भी गति आई है. यही वजह है कि आरएएस 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार की तिथि भी आयोग ने घोषित कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details