अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के 859 पदों के लिए साक्षात्कार का चरणबद्ध तरीके से आयोजन होगा. इसके तहत चौथे चरण के लिए साक्षात्कार का आयोजन 13 से 17 मार्च को होगा. वहीं सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों के लिए 27 फरवरी से 2 मार्च को साक्षात्कार होंगे.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के चरणबद्ध साक्षात्कार के तहत चौथे चरण में 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन होगा. गुप्ता ने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण में 576 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है. वर्तमान में तृतीय चरण के तहत 500 अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 20 फरवरी से 3 मार्च तक किया जा रहा है.
पढ़ें:RPSC: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार का तीसरा चरण 20 फरवरी से 3 मार्च तक
गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो पति के साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप से देने होंगे. विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.
पढ़ें:Sub inspector recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर के 859 पदों के लिए इंटरव्यू 23 जनवरी से
सांख्यिकी अधिकारी के साक्षात्कार:राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सांख्यिकी अधिकारी 2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है. संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सांख्यिकी अधिकारी के इन पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च तक होगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड करेगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति के साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.