राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sub Inspector Bharti 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का 9वां चरण 23 मई से - interview of candidates of Sub Inspector

आरपीएससी की ओर से इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार का 9वां चरण 23 से 29 मई तक आयोजित होगा.

Interview dates of Sub Inspector exams
Sub Inspector Bharti 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का 9वां चरण 23 मई से

By

Published : May 11, 2023, 7:08 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के 9वें चरण के साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी गई है. साक्षात्कार का 9वां चरण 23 मई से शुरू होगा. यह 29 मई तक चलेगा. बता दें कि कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार 23 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं.

इस क्रम में आठवें चरण के साक्षात्कार जारी हैं, जो 19 मई तक चलेंगे. आयोग अब तक साक्षात्कार के 7 चरण पूरे कर चुका है. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार के अभी तक 7 चरण संपन्न हो चुके हैं. वर्तमान में आठवें चरण के तहत 500 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 8 से 19 मई तक किया जा रहा है. 9वें चरण में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 207 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 23 से 29 मई 2023 तक किया जाएगा. इसके साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे.

पढ़ेंःRPSC: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों के 8वें चरण के साक्षात्कार आज से होंगे शुरू

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को नहीं दिए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे. विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details