अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 में अस्थाई रूप से सफल रहे अभ्यर्थियों साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा के उपरांत आयोग ने 3293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल किया था. आयोग के अनुसार 23 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक साक्षात्कार का कार्यक्रम (interview dates of sub inspector exam) है.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि कुल 860 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 जनवरी 2023 से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम के अंतर्गत 11 अप्रैल, 2022 महानिदेशक एवं महा निरीक्षक पुलिस की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के उपरांत 3293 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से 23 जनवरी से 2 फरवरी तक साक्षात्कार का कार्यक्रम अनुमोदन किया गया है. इसके अनुसार ही साक्षात्कार आयोजित होंगे. अभ्यर्थी के लिए साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड किया गया है.