अजमेर. शहर में लंबे समय से एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे अंतरराज्यीय ठग गिरोह का क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से दो दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड और नगदी बरामद कर चुकी है.
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश वहीं पुलिस की पूछताछ में गिरोह ने राजस्थान सहित महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात में एटीएम बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर शहर में लगातार एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. जिसे लेकर अभय कमांड सेंटर में तैनात सिपाही सुरेश ने इस मामले में अहम सुराग पुलिस को सौंपा और पुलिस उप अधीक्षक डॉ. प्रियंका के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई.
पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर में SFI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व माकपा विधायक सहित तीन दर्जन गिरफ्तार
जिसमें अजय कुमार राजभर निवासी आजमगढ़ यूपी, मुंबई के दादर निवासी दीदार गंज हाल , जीडी अंबेडकर रोड, मुंबई निवासी अब्दुल्लाह शेख, सचिन गंगाधर निवासी भोईवाड़ा दादर ईस्ट, मोहम्मद उमर निवासी पश्चिम बंगाल, रियाजुल निवासी पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से दो दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, नगदी और ब्रांडेड कपड़े भी बरामद किए हैं. साथ ही गिरोह ने केंद्रीय बस स्टैंड स्थित एटीएम बूथ पर बाबूलाल के एटीएम कार्ड को बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देना भी कबूला है. वहीं पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश कुमावत, दीवान भगवान सिंह, प्रभात कुमार, सिपाही हरेंद्र, बंसीलाल, जगमाल, कमलेश, सुभाष और सुरेश शामिल रहे.