राजस्थान

rajasthan

By

Published : Oct 30, 2022, 2:25 PM IST

ETV Bharat / state

International Pushkar Kartik Fair 2022: मेला में पर्यटकों लुभाने की तैयारी पूरी, 1 से 8 नवंबर तक होंगे ये कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेला 2022 (International Pushkar Kartik Fair 2022) में देशी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित के लिए अजमेर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनमें राजस्थानी लोक संस्कृति के साथ ही पांच राज्यों के लोक कलाकार अपनी लोक संस्कृति व कला को प्रदर्शित करेंगे.

International Pushkar Kartik Fair 2022
मेला में पर्यटकों लुभाने की तैयारी पूरी

अजमेर.अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेला 2022 (International Pushkar Kartik Fair 2022) में देशी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित के लिए अजमेर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें राजस्थानी लोक संस्कृति के साथ ही पांच राज्यों के लोक कलाकार अपनी लोक संस्कृति व कला को प्रदर्शित करेंगे. मेले में रोमांच बढ़ाने के लिए देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी. राजस्थान पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेला 2022 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इनमें निर्धारित किए गए कार्यक्रमों में नए कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है. मसलन नेचर वॉक, आध्यात्म यात्रा में 60 से 70 लोक कलाकारों को आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया अबकी पहली बार कबीर कैफे का आयोजन होगा. साथ ही सतोलिया, गिल्ली डंडा जैसे परंपरागत खेलों की प्रतियोगिताओं (traditional sports competitions) का भी आयोजन होगा.

इसके अलावा सवा लाख दीपदान, पतंगबाजी, कैंडल बैलून के कार्यक्रम भी पर्यटकों को आकर्षित करेंगे. जौहरी ने बताया कि राजस्थानी लोक संस्कृति से ओत प्रोत गायन, वाद्य वादन और नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. वहीं, 8 राज्य हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पंजाब की टीम भी इसमें शामिल होगी.

इसे भी पढ़ें - पुष्कर मेला 1 नवंबर से, सीएम गहलोत करेंगे ध्वजारोहण...इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

1 से 8 नवंबर तक मेले में होंगे ये कार्यक्रम:पर्यटन विभाग ने देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर कार्तिक मेला 2022 के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की बुकलेट जारी की है. यह बुकलेट पर्यटकों की सुविधा के लिए जारी किए गए हैं. ताकि उन्हें हर कार्यक्रम के दिन और समय की जानकारी हो.

1 नवंबर को मेला ग्राउंड पर सुबह 10 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा. इस दौरान पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी की प्रस्तुति होगी. मेला ग्राउंड पर ही 10:30 बजे मांडणा प्रतियोगिता और ग्रुप डांस स्कूल की छात्राओं की ओर से होगी. 11बजे चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच देशी और विदेशी पर्यटकों के बीच होगा. शाम 6:00 बजे पुष्कर के 52 घाटों पर सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. वहीं, घाट पर रंगोली का कार्यक्रम भी स्थानीय महिलाओं की ओर से आयोजित होगा. पुष्कर सरोवर के घाट पर ही पर ही महाआरती का आयोजन होगा. इसके बाद कैंडल बैलून का कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं, शाम 4 से 8 बजे तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

2 नवंबर को सुबह 6:30 बजे नेचर वॉक का आयोजन पुष्कर घाटी स्थित सांझी छत से होगा. जलदाय विभाग के पंप हाउस के समीप सुबह 8 से रात्रि 8 तक सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की बनाई कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा. सुबह 10 से 11:30 बजे तक मेला ग्राउंड में पारंपरिक खेल लंगड़ी टांग, सतोलिया मैच और गिल्ली डंडा खेल, स्वदेशी और विदेशियों के बीच खेला जाएगा. इसके बाद शाम 7 बजे पश्चिम और उत्तर संस्कृतिक केंद्र की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होगा.

3 नवंबर को जलदाय विभाग के पंप हाउस के नजदीक सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की बनाई गई कलाकृतियों का सुबह 8 बजे प्रदर्शन होगा. 10 बजे मेला ग्राउंड पर कबड्डी मैच का आयोजन होगा. इसके उपरांत 11 बजे काइट फेस्टिवल और 1 बजे इंटर पंचायत समिति रूरल खेल प्रतियोगिताएं इनमें रस्साकशी, वॉलीबॉल और कबड्डी मैच का आयोजन होगा.

4 नवंबर को सुबह 6:30 बजे नेचर वॉक पुष्कर घाटी स्थित सांझी छत से शुरू होगी. 8 बजे सैंड आर्ट फेस्टिवल जलदाय विभाग के पंप हाउस के समीप, 8:30 बजे आध्यात्मिक यात्रा गुरुद्वारा से मेला मैदान तक होगी. वहीं, मेला ग्राउंड पर ही इंटर पंचायत समिति खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इधर, शाम 4 बजे शिल्पग्राम हैंडीक्राफ्ट बाजार का उद्घाटन होगा. इसके बाद शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर के समीप महाआरती का आयोजन होगा.

5 नवंबर को सैंडआर्ट फेस्टिवल सुबह 8 बजे जलदाय विभाग के पंप हाउस के समीप होगा. मेला ग्राउंड पर 9 बजे लगान स्टाइल में क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. वहीं, 11 बजे मेला ग्राउंड पर मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी बांधने और तिलक करने की प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा.

6 नवंबर को सुबह 6:30 बजे नेचर वॉक सांझी छत से होगी. 8 बजे सैंड आर्ट फेस्टिवल, मेला ग्राउंड पर मटका रेस, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

7 नवंबर को सुबह 8 बजे से सैंड आर्ट फेस्टिवल, मेला ग्राउंड पर 10:30 बजे फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महाआरती, 7 बजे मेला ग्राउंड पर बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा.

8 नवंबर को सुबह 8 बजे सैंड आर्ट फेस्टिवल, 9 बजे समापन समारोह व मेगा कल्चर इवेंट के साथ ही पारितोषिक वितरण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details