अजमेर. तीर्थ गुरु पुष्कर में पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति संत प्रेमपुरी महाराज ने कहा कि तीर्थ गुरु पुष्कर में तीर्थ पुरोहित और आमजन की भावना के अनुरूप कार्य होना चाहिए. इसके लिए आवश्यक है कि पुष्कर वासियों को किसी संत को टिकट देने की मांग पुरजोर तरीके से उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर प्रदेश का सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा होना चाहिए.
पत्रकारों से बातचीत में प्रेमपुरी ने कहा कि यहां के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों की भावना के अनुरूप किसी संत को यहां का राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कपालेश्वर महादेव के महंत शिवानंद गिरि ने जिस तरह से मंदिर का विकास किया है. उसको देखते हुए यहां के स्थानीय लोगों को महंत शिवानंद गिरि के लिए पुष्कर से टिकट की आवाज बुलंद करनी चाहिए. प्रेमपुरी महाराज ने कहा कि पुष्कर के पवित्र सरोवर में बरसों से गंदा पानी जा रहा है, लेकिन ध्यान देने वाला यहां कोई नहीं है. ऐसे हालातों में संत समाज को ही पुष्कर की सेवा का मौका दिया जाना चाहिए.
पढ़ेंःपुष्कर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व MICE सेंटर, पर्यटन को लगेंगे पंख
योगी आदित्यनाथ की प्रशंसाः उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण भी दिया और कहा कि जब से वहां योगी ने सरकार की बागडोर संभाली है तब से उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हो रहा है. माफियाओं को खत्म कर दिया. यूपी की तरह मुख्यमंत्री हर प्रदेश का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बदनीयती से कुछ लोग सांसद और विधायक बन जाते हैं, उनका केवल एक लक्ष्य रहता है कि चुनाव में एक करोड़ रुपया खर्च किया तो 5 करोड़ कैसे कमाना है. प्रेम पुरी ने कहा कि एक संत हमेशा सेवा भाव से राजनीति करता है जबकि नेता तो पैसा कमाने के लिए राजनीति करते हैं.