पुष्कर (अजमेर). विश्व मे अपनी अलग पहचान रखने वाली पुष्कर की सतरंगी होली मनाने के लिए वराह घाट चौक पर देशी-विदेशी पर्यटक एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर थिरक रहे है.
पुष्कर में अंतराष्ट्रीय होली महोत्सव धूम स्थानीय लोगो के झुंड में विदेशी पर्यटक डीजे की पाबंदी के चलते पारंपरिक रूप से होली मना रहे है. कोरोना संक्रमण के भय के बावजूद कस्बे के वराह घाट चौक में बड़ी संख्या शामिल हुए लोगों ने किसी भी सूरत में होली की मस्ती को खराब नहीं होने दिया.
जिला पुलिस और लाबेला होली मंडल की ओर से पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष बंदोबस्त किए है. भीड़ में किसी के साथ कोई अशोभनीय हरकत ना हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
पढ़ेंःपरमाणु नगरी में होली का हुल्लड़, विदेशी पावणों ने जमकर उठाया लुत्फ
वहीं, बाजारों और होटल्स में भी विदेशी पर्यटक जमकर होली का लुफ्त उठा रहे है. विदेशी पर्यटक होली के आयोजन में शामिल होकर इसे कभी ना भुलने वाला पल बता रहे है. पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर आयोजन स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था की है.