परिवार संग अजमेर दरगाह पहुंचे गायक हरिहरन अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में सोमवार को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक पद्मश्री हरिहरन ने परिवार सहित हाजिरी लगाई. दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर पद्मश्री हरिहरन ने परिवार की खुशहाली और कामयाबी की दुआ की. अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के तहत हरिहरन आज पुष्कर के मेला मैदान में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.
जियारत के बाद बातचीत में हरिहरन ने बताया कि दरगाह में आने पर काफी सुकून मिला है. मन की बात कह देने पर मन हल्का हो गया है. हरिहरन ने बताया कि पुष्कर में आज देर शाम को होने वाली उनकी प्रस्तुति में वह भजन, सूफी, गजल, बॉलीवुड फिल्म के गाने गाएंगे. पुष्कर में कुल 90 मिनट से दो घंटे का कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि दरगाह में बेटे-बहू, पत्नी और छोटी बेटी के अलावा उनके साथ काम करने वालों के लिए भी दुआ की है.
पढ़ें. International Holi Festival: अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का पुष्कर राज की महाआरती से हुआ आगाज, संगीतकार विद्या शाह ने दी प्रस्तुति
उन्होंने कहा कि समाज के साथ ही गाने और बजाने में भी बदलाव होता है. कला समाज की छवि को प्रदर्शित करती है. समाज के लिए कला बनती है, कला के लिए समाज नहीं बनता. समाज में उठना बैठना, लिबास में बदलाव आना यही बदलाव भी गानों में नजर आता है. यह हमेशा ऐसे ही चलता रहेगा. पर जो भी करें सलीके से करें. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा मन को शांत रखें.
ये रहेगा कार्यक्रम : तीर्थ नगरी पुष्कर में सोमवार और मंगलवार का दिन खास रहेगा. अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के तहत सोमवार देर शाम पुष्कर के मेला मैदान में संगीत कार्यक्रम में पद्मश्री हरिहरन अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे. इस कार्यक्रम से पहले शाम 4 बजे ब्रह्म चौक, होली चौक और ब्रह्म वाटिका में स्थानीय कलाकारों की ओर से चंग, डफ, कच्छी घोड़ी और गैर नृत्य का मंचन होगा. शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर के ब्रह्म चौक पर भव्य दीपदान और महाआरती होगी.
पढ़ें. International Holi Festival: पुष्कर में पहली बार होगा चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव, ये होंगे कार्यक्रम
इसके साथ ही पुष्कर के 52 घाटों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्थानीय लोगों की ओर से सरोवर के घाटों पर सवा लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. ब्रह्म घाट पर पुष्कर सरोवर की महाआरती का आयोजन होगा. शाम 7 बजे आतिशबाजी का आयोजन होगा. 7 बजे ही पुष्कर के मेला मैदान में भव्य होलिका दहन होगा. इसके बाद फूलों से होली खेली जाएगी. शाम 7:30 बजे पुष्कर के मेला मैदान में पार्श्व गायक एवं गजल गायक पद्मश्री हरिहरन प्रस्तुति देंगे.
हरिहरन ने जारी किया वीडियो मैसेज :6 मार्च को पुष्कर के मेला मैदान में पद्मश्री हरिहरन प्रस्तुति देंगे. हरिहरन ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें वह अपने अंदाज में होली के गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में हरिहरन ने कहा कि 6 मार्च को पुष्कर में उनका कार्यक्रम है. उन्होंने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का धन्यवाद भी दिया. साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी.
7 मार्च को यह होगा विशेष कार्यक्रम :अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के अंतिम दिन पुष्कर सरोवर के गऊ घाट पर शाम 6:30 बजे महा आरती का आयोजन होगा. इसके बाद पुष्कर के मेला मैदान में भव्य आतिशबाजी होगी. शाम 7:30 बजे बॉलीवुड सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन मेला मैदान में होगा. इसमें सुप्रसिद्ध कलाकार अमित त्रिवेदी अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे.