अजमेर. जिले में 26 जनवरी की तैयारियों के मद्देनजर जिला पुलिस और GRP की हर जगह तैनाती की गई है. GRP रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में तलाशी अभियान चला रही है, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो.
अजमेर: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान
अजमेर में गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिला पुलिस और जीआरपी तैनात हो चुकी है. जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया. डॉग स्क्वायड के साथ मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई और सभी ट्रेनों को चेक किया गया.
जीआरपी के हैड कॉस्टेबल दिनेश चंद जोशी ने बताया, कि बारीकी से रेलवे स्टेशन की तलाशी ली गई. यात्रियों के सामानों की भी तलाशी ली गई है. रेलवे स्टेशनों पर बार-बार धमकियां मिलती रहती हैं, लिहाजा सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
स्टेशन पर मादक पदार्थ की तस्करी
ट्रेनों के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी का व्यापार भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान के तहत सभी संदिग्धों पर नजर रखी गई किसी भी तरह से रेलवे स्टेशन पर कोई भी संदिग्ध घूमता नजर ना आए या उसके पास मादक पदार्थ ना दिखे. इसको भी ध्यान में रखते हुए तलाशी अभियान चलाया गया. 26 जनवरी तक सघन तलाशी अभियान जारी रहेगा.