राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इन्द्रजीत सिंह ने नसीराबाद अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - नसीराबाद अस्पताल का निरीक्षण

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉक्टर इन्द्रजीत सिंह ने नसीराबाद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मरीजों को बेहतर सेवाए देने के निर्देश दिए.

नसीराबाद अस्पताल का निरीक्षण, Nasirabad Hospital Ins
नसीराबाद अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Nov 3, 2020, 5:30 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉक्टर इन्द्रजीत सिंह ने नसीराबाद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मरीजों को बेहतर सेवाए देने के निर्देश दिए.

नसीराबाद अस्पताल का निरीक्षण

संयुक्त निदेशक के नसीराबाद अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल में हडकंप मच गया और सभी अधिकारी और वहां मौजूद कर्मचारी अलर्ट मोड पर आ गए. इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉक्टर इन्द्रजीत सिंह ने प्रयोग शाला, ओपीडी सहित अन्य वार्डों का सघन निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निशुल्क दवा, लेब टेस्टिंग और मरीजों को बेहतर सेवाए देने के निर्देश दिए. अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को रात्रि में मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए. साथ ही ऑक्सीजन संयंत्र के अधूरे पड़े काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए.

पढे़ंःअलवर से 'आवाज अभियान' की शुरूआत, जिला पुलिस ने आगामी साल का बनाया कैलेंडर

संयुक्त निदेशक ने कहा कि बंद पड़े नेत्र विभाग में से लाखों रूपये के उपकरण चोरी के मामले की जांच कराई जाएगी और नेत्र चिकित्सक तैनात कर विभाग को भी शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया. निदेशक वे प्रभारी को कड़े निर्देश दिए कि कोरोना काल में सरकार आमजन को बेहतर सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई इलाज में असुविधा नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details