राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, डॉ. रघु शर्मा ने किया ध्वजारोहण - Dr. Raghu Sharma flag hoisting news

अजमेर में जश्न-ए-आजादी का मुख्य समारोह पटेल स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राज्य के चिकित्सा एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ध्वजारोहण किया. साथ ही समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Independence Day Ajmer news, अजमेर स्वतंत्रता दिवस न्यूज

By

Published : Aug 15, 2019, 2:35 PM IST

अजमेर.जश्न-ए-आजादी का मुख्य समारोह पटेल स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राज्य के चिकित्सा एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ध्वजारोहण किया. बारिश के होने के बावजूद समारोह में उत्साह के साथ लोग शामिल हुए. वहीं समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बारिश होने पर भी शानदार प्रस्तुति दी. साथ ही समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

अजमेर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह.

बता दें अजमेर में 70वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह पटेल स्टेडियम में हुआ. मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने समारोह में ध्वजारोहण किया. इसके बाद परेड का निरीक्षण कर उन्होंने सलामी ली. अजमेर में देर रात से ही बारिश का दौर जारी रहा. इसका असर कुछ हद तक समारोह में भी दिखाई दिया. वहीं बारिश के दौरान ही परेड का आयोजन हुआ. इसमें पुलिस सीआरपीएफ एनसीसी स्काउट हाडा रानी बटालियन और स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: जेडीसी ने किया ध्वजारोहण, बेहतर काम और जनता को सुविधा देने का लिया संकल्प

इसके बाद समारोह में मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों का शॉल ओढ़ाकर मंत्री डॉ रघु शर्मा ने सम्मान किया. इस अवसर पर अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहें. बाद में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई. तेज बारिश की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विशाल डोम के अंदर ही दिलवाई गई. वहीं कुछ देर बाद बारिश थमने पर स्कूली विद्यार्थियों ने मैदान में व्यायाम का प्रदर्शन भी किया. समारोह में मेधावी खिलाड़ियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि आजादी का दिन हमारे लिए गए संकल्प को याद दिलाता है. हमें देश के ताने-बाने और सौहार्द को हमेशा कायम रखते हुए साथ मिलकर देश को और प्रदेश को उन्नति के पथ पर साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि देश के सामने जो चुनौतियां हैं उसे सब मिलकर दूर करेंगे. मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जिले प्रदेश और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details