अजमेर. प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. तेज गर्मी के असर से अजमेर भी अछूता नहीं रहा है. सूरज की तेज धूप और लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है. अजमेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. गर्मी की वजह से दोपहर तक सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा नजर आता है.
भीषण गर्मी से लोग परेशान, दोपहर में सड़कों पर भी गिने चुने वाहन आते हैं नजर प्रदेश में मानसून के आने में अभी कुछ वक्त लगेगा, लेकिन उससे पहले गर्मी के तीखे तेवरों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. यानी मानसून के आने तक लोगों को अभी और गर्मी से परेशान होना पड़ेगा. सुबह 7 बजे से सूरज की तपन से गर्मी का माहौल शुरू हो जाता है. जो शाम करीब 6 बजे तक जारी रहता है.
हालांकि इन दिनों मौसम में आए बदलाव से शाम के वक्त आसमान में बादल छाने या तेज हवा चलने से तापमान में कुछ गिरावट आ जाती है. जिससे दिनभर की भीषण गर्मी से लोगों को शाम के वक्त कुछ राहत मिलती है. वहीं दिन का आलम यह है कि व्यस्ततम सड़कों पर भी गिनती के वाहन ही दिखाई पड़ते हैं.
लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही दोपहर के समय में घर से बाहर निकाल रहे हैं. इस दौरान बाजारों और सड़कों पर भी लोग गर्मी से बचाव के लिए जतन करते दिख जाते हैं. अजमेर में 42 डिग्री तापमान दिन के वक्त है. वहीं रात को 32 डिग्री तापमान रहता है. मौसम विभाग की मानें तो भीषण गर्मी का दौर अभी कुछ दिन रहेगा.