राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IT Big Action : राजस्थान में कारोबारियों के 18 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी - इनकम टैक्स के अधिकारी

अजमेर के तीन प्रमुख कारोबारियों के कुल 18 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. उदयपुर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कई क्षेत्रों में इनकम टैक्स के अधिकारी प्राइवेट वाहनों में पर्यटक बनकर पहुंचे थे.

IT Raid in Ajmer
IT Raid in Ajmer

By

Published : Mar 29, 2023, 10:37 PM IST

अजमेर. राजस्थान में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अजमेर में आनासागर लिंक रोड निवासी लोहा कारोबारी, गेगल स्थित ग्रेनाइट कटर इंडस्ट्री के संचालक और केकड़ी में ग्रेनाइट कारोबारी के ठिकानों पर छापे मारे गए. बुधवार को अजमेर के तीन प्रमुख कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. तीनों कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है.

हालांकि, आयकर विभाग ने अभी तक तीनों कारोबारियों की अघोषित संपत्तियों का खुलासा नहीं किया है. आयकर विभाग के अफसरों को लगातार टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी. आयकर विभाग के मुख्यालय के निर्देश पर राज्य के संभागों के विभिन्न जिलों में अलग-अलग टीमें गठित की गई. सभी आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ बुधवार सुबह 5 बजे इन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की.

पढ़ें :Police action in Barmer: ’ऑपरेशन व्रजघात’ के तहत पुलिस की 135 स्थानों पर दबिश, 48 अपराधियों को किया गिरफ्तार

प्राइवेट गाड़ियों में सवार आईटी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पर्यटक बनकर कारोबारियों के 18 से अधिक ठिकानों पर पहुंचे, जहां स्टॉक रजिस्टर, बैंक खाते, हिसाब-किताब के रजिस्टर, कंप्यूटर, लैपटॉप से अहम जानकारी जुटाई है. वहीं, कारोबार से संबंधित कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए. कारोबारियों की ओर से अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेश के बारे में भी पड़ताल की जा रही है. छापा मारने के बाद कारोबारियों के कर्मचारियों से भी आयकर की टीमों ने पूछताछ की है. दरअसल, कर्मचारियों के जरिए नकदी छुपाए जाने की भी सूचना आईटी विभाग के अधिकारियों को मिली थी. हालांकि, कर्मचारियों से की गई पूछताछ में टीम को कुछ हाथ नहीं लगा है. वहीं, इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details