अजमेर.जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को अजमेर में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग में एक डॉक्टर और 4 नर्सिंगकर्मी भी शामिल हैं.
पढ़ें:स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर केके सोनी ने बताया कि बुधवार को टेस्टिंग के बाद मिली रिपोर्ट के मुताबिक जेएलएन अस्पताल में कार्यरत 5 लोग, जेएलएन अस्पताल की एक नर्स के पति, दरगाह का खादिम के डिग्गी बाजार में एक व्यक्ति, चंद्ररदाई के रहने वाले एक बिल्डर के अलावा नागौर के रियाबड़ी और जैतारण के रहने वाले एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जैतारण निवासी युवक के पिता पहले कोरोना संक्रमित मिले थे. उनको कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था और कोरोना टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री जुटाई जा रही है. उसके अनुसार उनके संपर्क में आए लोगों की जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है.