राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: आध्यात्मिक यात्रा से सर्वत्र एकता और भाईचारे का दिया संदेश, विभिन्न संप्रदायों के मठाधीशों, कई प्रबुद्ध नागरिक व आध्यात्मिक हुए शामिल - piritual padyatra in Pushkar

अजमेर जिले के पुष्कर में शुक्रवार को आध्यात्मिक पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पदयात्रा में विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने भाग लिया और मनोहर झांकियां सजाईं. इससे पहले एस.डी. एम देविका तोमर, सीओ ग्रामीण विनोद कुमार ने पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पदयात्रा का हुआ शुभारंभ, Pad Yatra started

By

Published : Nov 8, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:37 PM IST

अजमेर.जिले में पुष्कर गुरूद्वारे के सामने शुक्रवार को संत, महंत, विभिन्न संप्रदायों के मठाधीशों का पुष्प तिलक और अभिनन्दन के बाद आध्यात्मिक पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पदयात्रा में विभिन्न मंदिरों, स्कूलों ओर समाज सेवकों की ओर से मनोहर झांकिया सजाई गई.

पुष्कर में पदयात्रा का हुआ शुभारंभ

अध्यात्म से जुड़ी झांकिया ढोल, नगाड़ों के साथ निकाली गई. इसके लिए कस्बेवासियों ने इनके स्वागत में जगह-जगह स्वागत द्वार बनवाए और फूलों की वर्षा की. भारतीय संस्कृति और आध्यात्म के इस नजारे को देखकर विदेशी पर्यटकों ने भी न केवल इसमें पैदल चलकर भागीदारी निभाई बल्कि हरे राम हरे कृष्णा का बखान करते हुए ढोल नगाड़े भी बजाए.

पढ़ें. दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, भारी नमी का असर

बता दें कि इस बार पद यात्रा के मार्ग में बदलाव किया गया, जिससे ये गुरूद्वारे के पास से प्रारम्भ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई मेला मैदान तक पहुंची. आध्यत्मिक यात्रा में भाग लेने पहुंचे सैकड़ों संत-महात्माओं का मेला मैदान में मेला प्रबंधन समिति की अगुवाई में स्वागत सम्मान किया गया. संत समाज के अध्यक्ष रामशरण दास, अंजुमन संस्थान के अध्यक्ष गुलाम किबारिया चिस्ती, गुरूद्वारा कमेटी के सचिव जोगेंद्र सिंह दुआ सहित अनेक प्रबुद्ध लोगों ने तीर्थ नगरी के आध्यत्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके पौराणिक स्वरुप को बनाए रखने का आह्वाव किया. इस दौरान राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखने की भी अपील की. इस मौके पर देवस्थान विभाग के गिरीश बच्चानी ने सभी संत महात्माओं का आभार जताया.

Last Updated : Nov 8, 2019, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details