अजमेर.कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को राहत देने के लिए नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने पहल की है. उन्होंने राजस्थान स्पिनिंग और विविन्ग मिल्स लिमिटेड के सहयोग से 30 बेड का कोविड केयर वार्ड का लोकार्पण किया गया.
कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों के लिए राजकीय चिकित्सालय में 30 बेड का कोविड केयर वार्ड का महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक और पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती ने आमजन के लिए लोकार्पण किया.
यह भी पढ़ें.अजमेर जिला स्थापना समिति की बैठक, 123 शिक्षकों के स्थायीकरण के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन
जवाहर फाउंडेशन नसीराबाद के प्रभारी गुल मोहम्मद ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जाएगा. वार्ड में जवाहर फाउंडेशन की ओर से 30 सेमी फोवलर बेड मय गद्दा चद्दर और तकिया, 30 गुलकोज स्टैंड 30 बेड साइड लॉकर लगाकर अनुमानित लागत 5 लाख का कोविड केयर वार्ड स्थापित किया गया है. जिससे कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों को राहत प्रदान की जा सके.
जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष और समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला ने कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोडने के लिए आमजन से केंद्र एवं राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें.10 हजार करोड़ देने के बाद भी राजनीति की भेंट चढ़ गई जल जीवन मिशन योजनाः राठौड़
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से चलाए गए नो मास्क नो मूवमैंट कार्यक्रम के तहत अजमेर लोकसभा क्षेत्र में पचास हजार मास्क वितरित किए जाएंगे. जिसमें कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी चिकित्सा कर्मी सफाई कर्मी, निर्धन असहाय और जरूरतमंदों को उच्च तकनीक से बने धोने योग्य थ्री लेयर मास्क वितरित किए जाएंगे.