अजमेर. संभाग के सबसे बड़े सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह काफी हंगामेदार रहा. हुआ यूं कि समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर छात्र संघ उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के परिजन थे. ऐसे में पूनिया के साथ सांसद और विधायक मंच पर आकर बैठ गए. जिससे 20 मिनट तक समारोह में हंगामा होता रहा.
वहीं, महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा एबीवीपी से और शेष पदाधिकारी एनएसयूआई से हैं. समारोह से पूर्व अध्यक्ष को मुख्य अतिथि और शेष पदाधिकारियों को विशिष्ट अतिथि बुलाने पर सहमति बनी थी. लेकिन छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में शुरुआती नजारा कुछ अलग ही रहा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मंच पर बैठने के साथ ही सांसद भागीरथ चौधरी अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और दक्षिण क्षेत्र विधायक अनिता भदेल ने भी मंच पर कुर्सी संभाल ली.
जिसका छात्र संघ के उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव ने विरोध जताया. इतना ही नहीं प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल भी मंच से नीचे आकर बैठ गए. वहीं, काफी हंगामे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने छात्र संघ के पदाधिकारियों के परिजनों को मंच पर बैठने का आग्रह किया जिसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि इस दौरान भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा.
पढ़ें- JNU विवाद पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, विद्यार्थियों का भविष्य खराब करना चाहती है केंद्र सरकार
सतीश पूनिया ने कहा कि छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में सरकारी दखल पहले कभी नहीं देखा गया. पूनिया ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत है. इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉलेजों के प्राचार्य पर विचित्र तरह का दबाव है, विद्वेष की राजनीति की जा रही है. सवाई माधोपुर और टोंक मैं गया था. जहां कॉलेज प्रशासन ही समारोह से भाग गया और सवाई माधोपुर में भारी तनाव था. पूनिया ने कहा कि कॉलेज कैंपस राजनीति के अखाड़े बन गए हैं.