राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : नसीराबाद में सांसद भागीरथ चौधरी ने किया भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी रविवार को नसीराबाद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ने अंबेडकर सर्किल के निकट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण, Dr. Bhimrao Ambedkar statue unveiled
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Dec 6, 2020, 7:50 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी रविवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां वें एक कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे थे. इस दौरान सांसद ने अंबेडकर सर्किल के निकट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही लाल डिग्गी के निकट छावनी परिषद खेल परिसर का लोकार्पण भी किया.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण

सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि नसीराबाद में मुलभुत सुविधाओ का आभाव है. जिले में अन्य शहरों की तुलना में कई सुविधाओं की कमी है. इनमें पानी, गार्डन, खेल-कूद मैदान सहित अन्य सुविधा शामिल है.

भागीरथ चौधरी नसीराबाद दौरे पर

पढे़ं-श्रीगंगानगरः गुरुद्वारे पर हमला करने वाले सभी 8 आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

सांसद भागीरथ चौधरी को विभिन्न समस्या को लेकर लोगों ने ज्ञापन दिए. जिस पर सांसद चौधरी ने छावनी परिषद अधिशाषी अधिकारी अरविन्द नेमा को समस्याओ के तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए. क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि कस्बे में पेयजल की समस्या है. पानी के स्टोरेज टैंक की क्षमता बढ़ाने की मांग की जाएगी. जिससे कस्बे को पानी की नियमित आपूर्ति हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details