राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः किशनगढ़ में आपसी कहासुनी में दो परिवार आपस में भिड़े, 24 लोग गिरफ्तार - अजमेर न्यूज

अजमेर के किशनगढ़ में गुरुवार को भील बस्ती क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते दो पड़ोसी आपस मे भीड़ गए. दोनों परिवार के लोगों मे जमकर लात घुसे चले. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तित्तर-बितर कर करीब 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अजमेर किशनगढ़ न्यूज, अजमेर न्यूज, भील बस्ती क्षेत्र में दो परिवारों में झगड़ा, ajmer kishangarh news, ajmer news, bhil basti news
आपसी कहासुनी में दो परिवार आपस में भिड़े

By

Published : Apr 16, 2020, 4:03 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). जिले में किशनगढ़ के भील बस्ती क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते दो पड़ोसी आपस मे भीड़ गए. दोनों परिवार के लोगों मे जमकर लात घुसे चले. जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवार के 24 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

आपसी कहासुनी में दो परिवार आपस में भिड़े

जानकारी के अनुसार भील बस्ती में रहने वाले भवरलाल बागरिया और भवर सिंह भील के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. जो कुछ देर में झगड़े में बदल गयी और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों परिवार के लोगों में लात घुसे चलने लगे. क्षेत्र में रहने वाले लोग जब बीच बचाव करने पहुंचे तो, दोनों परिवार के लोग उनसे भी उलझ गए और झगड़ने लगे. जिसके बाद मदनगज थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तित्तर-बितर कर करीब 24 लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंःCorona Effect: लॉकडाउन से दूध पर संकट, औने-पौने दाम पर खरीदा जा रहा पशुपालकों से MILK

मदनगज थाना प्रभारी रोशनलाल सामरिया ने बताया कि, दोनों परिवार के लोग आपस कहासुनी के बाद झगड़ पड़े. दोनों परिवार के 24 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, अभी देशभर मे लॉकडाउन जारी है, क्षेत्रवासियों को भी हिदायत दी कि अपने घरों से बाहर न निकले, वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details