राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर के निजी मॉल में हादसा, लिफ्ट का गेट खोलते ही तीसरे माले से नीचे आ गिरी महिला

अजमेर शहर में स्थित एक निजी कॉम्प्लेक्स में लगी लिफ्ट एक महिला और उसकी बच्ची की मौत का कारण बन सकती थी. लेकिन गनीमत रही की वह सिर्फ घायल ही हुई. इस लिफ्ट में पहले भी हादसा हो चुका है लेकिन कॉम्पलेक्स संचालकों की लापरवाही के चलते ऐसे हादसे आमजन की जान पर बन आते हैं.

By

Published : Jun 18, 2019, 9:18 PM IST

घायल महिला

अजमेर.शहर में सुभाष उद्यान के सामने एक निजी कॉम्प्लेक्स के लिफ्ट में से एक महिला के गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. गनीमत यह रही कि महिला की तीन साल की बच्ची लिफ्ट से बाहर रह गई. महिला को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लिफ्ट का गेट खोलते ही तीसरे माले से नीचे आ गिरी महिला

लोगों के मुताबिक कुछ साल पहले इस लिफ्ट से एक युवक के गिरने से मौत हो गई थी. बावजूद इसके लिफ्ट को सही नहीं किया गया और न ही बाहर चेतावनी का कोई बोर्ड लगाया गया. कॉम्प्लेक्स संचालक की लापरवाही के चलते एक महिला की जान जाते-जाते बच गई. दरअसल, हुआ यूं कि तीसरी मंजिल पर लिस्ट का दरवाजा खोल महिला ने जैसे ही कदम रखा. वह लिफ्ट हॉल से गिरकर नीचे आ गिरी. जबकि लिफ्ट चौथे माले पर थी. महिला के पीछे उसकी तीन साल की बच्ची भी थी. वह वहां नौकरी करती थी और अपनी बच्ची को साथ लेकर आती थी. वहीं हादसे के बाद लोगों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला. खास बात यह है कि लिफ्ट में तकनीकी खराबी बीते एक साल से बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स में तीसरे माले पर स्थित एक बिना नाम और पंजीयन के फाइनेंस का दफ्तर संचालित होता है. घायल महिला भी वहीं काम करती है. जानकारी के मुताबिक महिला मूलतः गुजरात की रहने वाली है. महिला का नाम दिव्या है. उसकी बड़ी बहन भी अजमेर में भजन गंज में कहीं रहती है. लेकिन उसने अपने किसी भी परिजन के मोबाइल नंबर किसी को नहीं दिए. दिव्या के ऑफिस में काम करने वाले युवक ही उसे अस्पताल लेकर आए.

इधर, कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को हादसे के बाद तो जैसे सांप सूंघ गया हो. घटना के बारे में कोई भी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है. जाहिर है कॉम्प्लेक्स मालिक के ऊंचे रसूख वालों की वजह से कोई पंगा नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि संबंधित गंज थाना पुलिस को भी किसी ने सूचना नहीं दी. हालांकि पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन किसी ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details