अजमेर.गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में चल रहे एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग जाने से 20 छात्रों की मौत हो गई थी. इस दौरान आग और धुएं से बचने के लिए कुछ छात्रों ने तीसरी और चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाई थी. ऐसे में अजमेर शहर के बजरंगगढ़ चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई.
गुजरात के सूरत में 20 छात्रों की मौत पर अजमेर में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि साथ ही ऐसी घटना की फिर से पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए भी संकल्प लिया गया. इस दौरान शहर के कई प्रबुद्धजनों सहित नगर निगम के मेयर धर्मेंद्र गहलोत और बड़ी संख्या में पार्षद व बीजेपी के प्रतिनिधि सहित युवाओं ने भाग लिया.
लोगों ने स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी. साथ ही उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मनोकामनाएं की. वहीं अजमेर नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि गुजरात में घटित हादसे का मंजर बहुत ही दर्दनाक था. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो. इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.
मेयर गहलोत ने कहा की भरतपुर में शादी समारोह में हादसे के बाद राजस्थान में गाइड लाइन तैयार की गई है. समारोह स्थल पर फायर सिस्टम लगाने के निर्देश के साथ पूर्ण व्यवस्था मुहैया कराने के आदेश दिए गए. प्रदेश की सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट संस्थानों पर भी इस तरह की गाइड लाइन जारी कर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, जिससे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.