राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह का बयान, 'कृषि कानून बनाने से पहले केंद्र सरकार किसानों से करती बात, कुछ पढ़े लिखे लोगों ने बनाए कानून' - modi government on farmer protest

राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह ढुलो गुरुवार को अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा, साथ ही कहा कि कृषि कानूनों को बनाने से पहले सरकार को किसानों के साथ टेबल पर बात करनी चाहिए थी. लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों के आइडिया पर केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बनाए.

rajya sabha mp shamsher singh
राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह ढुलो का बयान

By

Published : Oct 28, 2021, 5:27 PM IST

अजमेर.पंजाब से राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह ढुलो गुरुवार को अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले एक साल से दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन जारी है. जिसका असर पूरे देश में पड़ रहा है. अभी वक्त है, केवल पंजाब ही नहीं, बल्की पूरे देश का माहौल ठीक होना चाहिए. हमारा देश कृषि प्रधान देश कहलाता है. किसान अन्नदाता है, लेकिन अन्नदाता ही धरने पर बैठे हैं.

सांसद शमशेर सिंह ढुलो ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले, उन्हें सब्सिडी मिलनी चाहिए. जबकि केंद्र सरकार किसानों और आमजन को फायदा देने की बजाय कॉरपरेट घरानों को फायदा दे रही है. ढुलो ने राजस्थान की गहलोत सरकार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मैंने लोगों से फीडबैक लिया है. राजस्थान की सरकार आमजन की सरकार है. एक साधारण आदमी और कांग्रेस का कार्यकर्ता राजस्थान की सरकार को चला रहा है, जिसे लोगों की पीड़ा के बारे में पता है. सीएम गहलोत आम जनता और हर वर्ग की बात करते हैं

राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह ढुलो....

पढ़ें-DGGI का बड़ा एक्शन: मिराज समूह पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप...मिले दस्तावेज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह ढुलो गुरुवार को अजमेर पहुंचे थे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत की. उन्होंने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल चढ़ाए. शमशेर ढुलो को दरगाह के खादिम सैयद मुकदस मोईनी ने जियारत कराई. जियारत के बाद ढुलो पुष्कर में विश्व के इकलौते ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए.

बता दें कि ढुलो पंजाब कांग्रेस के मुखर नेताओं में जाने जाते है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम रेस में उनका नाम भी चर्चाओं में आया था. ढुलो को गहलोत सरकार ने स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया है. लिहाजा उनकी अजमेर यात्रा के दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details