राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: चार बाइक चोर पुलिस हिरासत में, 5 बाइक बरामद - अलवर गेट थाना पुलिस

अजमेर में अलवर गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बाइक चोरों को हिरासत में लिया है. साथ ही इनके पास से पांच बाइक भी बरामद की है.

चार बाइक चोर पुलिस हिरासत में

By

Published : Jun 13, 2019, 11:56 PM IST

अजमेर. शहर में चोरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. नाबालिक चोर अब बाइकों की भी चोरी करने लगे हैं. अलवर गेट थाना पुलिस ने गुरुवार को चोरी की वारदातों पर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार बाइक चोरों को हिरासत में लिया है.

अजमेर में चार बाइक चोर पुलिस हिरासत में

अलवर गेट थाना अधिकारी मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक चोर किसी गाड़ी को चुराने की फिराक में थे. वे अलवर गेट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले थे. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना है कि इनसे और भी कई वारदातें खुल सकती हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी में कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें से दो नाबालिग आरोपी हैं, जिनको निरुद्ध किया गया है. वहीं उनके पास से पांच बाइक भी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details