ब्यावर (अजमेर). ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के खरवा में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते बुधवार सुबह पत्नी तथा दो मासूम बेटियों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. हमले में दोनों बेटियों की मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसका अजमेर स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है. इसके बाद आरोपी ने भी खुद के शरीर और गले पर चाकू से वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी खुद पर चाकू से वार कर रहा था. पुलिस ने देखा कि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी थी तथा एक बेटी मृत पड़ी थी जबकि दूसरी की सांसें चल रहीं थीं. पुलिस ने घायल महिला और बेटी को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर दोनों की हालत गंभीर होने पर अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान बड़ी बेटी की भी मौत हो गई. उधर, छोटी बेटी के शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण को लेकर पूछताछ कर रही है.
चाकू से पत्नी और बेटियों पर हमला पढ़ें:80 लाख में हुई थी हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू की मर्डर की डील, सुपारी देने वाला DON विक्रम गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अजीत पुत्र इब्राहिम चीता भवानीपुरा रोड मरुधर नगर में अपनी पत्नी कविता तथा दो बेटियों अन्नू (7) और एंजल (3) के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि काम धंधे के अभाव में अजीत तथा पत्नी कविता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर अजीत डिप्रेशन में रहता था. बुधवार सुबह अजीत ने नशे की हालत में पत्नी कविता तथा दोनों पुत्रियों अन्नू तथा एंजल पर चाकू से ताबडतोड़ वार किए.
पढ़ें:5 साल पहले गोद लिए बेटे ने मां-बाप को घर से निकाला था, अब पत्नी के साथ किया सुसाइड
अजीत ने पत्नी तथा दोनों पुत्रियों के गले पर भी चाकू से वार किया. घटना में छोटी बेटी एंजल की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी कविता तथा बड़ी बेटी अन्नू गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. आसपास के लोगों ने सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. गश्त कर रही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो अरोपी अजीत खुद के शरीर पर चाकू से वार कर रहा था.
उसने अपने गले पर भी वार कर किए. पुलिस ने अजीत को पकड़ लिया तथा गंभीर रूप से जखमी पत्नी तथा एक बेटी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां बड़ी बेटी अन्नू ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं कविता का इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि अजीत मूल रूप से राजोसी गांव का निवासी है तथा 10 वर्ष पूर्व बलाड़ निवासी कविता से लव मैरिज की थी. तब से ही दोनों पति-पत्नी खरवा में रह रहे थे. सदर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.