राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : शोरूम में चोरी वारदात करने वाले दो चोर पकड़े - ajmer news

शौक पूरा करने के लिए चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी वैशाली नगर एरिया में किराए का मकान लेकर रहते थे.

पुलिस की गिरफ्त में धनराज और वीरू

By

Published : Jun 5, 2019, 11:14 PM IST

अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने हरीभाऊ उपाध्याय नगर में स्थित अंडर गारमेंट्स के शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक चोरों ने अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

शोरूम में चोरी करने वाले धनराज और वीरू गिरफ्तार

ऐसे में जिला पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों का पता लगाया. ये दोनों वैशाली नगर एरिया में किराए का मकान लेकर रहते थे. इनके एक का नाम धनराज और दूसरे का नाम वीरू है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. वहीं बीते 28 मई को चोरों ने शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पेशल टीम ने सरगर्मी के साथ वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने नौ दिन में चोरी की वारदात का खुलासा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details