अजमेर.गुजरात के तट पर टकराने वाले चक्रवाती तूफान 'महा' का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि गुरुवार को अजमेर में अचानक मौसम ने चक्रवाती के चलते करवट ली. जिसके बाद शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई.
अजमेर में चक्रवाती तूफान 'महा' का असर नवंबर के महीने में अचानक आए मौसम में बदलाव से ठंडक और बारिश के बाद तापमान में गिरावट भी दर्ज हुई है. जहां दोपहर के समय में हल्की गर्मी लोगों को महसूस हो रही थी, तो वहीं गुरुवार को गुलाबी सर्दी का एहसास आमजन को होने लगा है.
पढेंः निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी
आपको बता दें कि शासित प्रदेश दीव के पास गुजरात तट पर गुरुवार को बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान महा टकराने वाला था, लेकिन तूफान अब पहले कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया. इसी कारण राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा शहर में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.