राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Illegal Petro Products Seized: बगैर लाइसेंस के चल रहा था गोरखधंधा, 20 ड्रम समेत 22,700 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त - Illegal Petro Products Seized

मार्बल सिटी किशनगढ़ स्थित भारत पेट्रो इंड्रस्ट्रीज पर रसद विभाग की टीम ने छापेमारी में Illegal Petro Products पकड़ा. मौके से 22700 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ, एक टैंकर और 20 लोहे के ड्रम जब्त किए.

Illegal Petro Products Seized
Illegal Petro Products Seized

By

Published : Feb 24, 2023, 1:52 PM IST

अजमेर. गुरुवार देर रात हुई कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया डीएसओ विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया गया. डीएसओ शर्मा के नेतृत्व में किशनगढ़ क्षेत्र में ये लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है. जानकारी के अनुसार जिला रसद विभाग की टीम ने देर रात दबिश देकर सिलोरा हाइवे स्थित खोड़ा माता इंडस्ट्रीयल एरिया में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री भारत पेट्रो इंडस्ट्रीज कारखाने पर धावा बोल बिना लाइसेंस और एनओसी बनाए जा रहे ल्यूब ऑयल और ग्रीस के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया.

क्या क्या मिला?- डीएसओ विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में रसद विभाग की टीम ने मौके से 1 टैंकर, 22 हजार 700 लीटर ल्यूब्रिकेटिंग ऑयल और पेट्रोलियम पदार्थ व 20 लोहे ड्रम जब्त किए. सूचना पर किशनगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. रसद विभाग की टीम ने जब्त किया गया माल किशनगढ़ थाना पुलिस के सुपुर्द किया.टीम ने मौके से अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के दो सैम्पल लिए जिसे जांच के लिए एफएसएल जयपुर लैब भेजने की कार्रवाई की गई.

20 ड्रम, टैंकर समेत 22

डीएसओ ने दी गोरखधंधे की जानकारी-डीएसओ विनयकुमार शर्मा ने बताया कि सिलोरा गांव हाइवे क्षेत्र स्थित खोड़ा माता इंडस्ट्रीयल एरिया में मैसर्स भारत पेट्रो इंडस्ट्रीज पर कार्रवाई की गई.फर्म किशनगढ़ आजादनगर निवासी ओमप्रकाश जैथलिया की पत्नी चंद्रकांता जैथलिया के नाम पर है. यहां पर कई प्रकार के ल्यूब्रिकेटिंग ऑयल, यूज्ड ग्रीस की खरीद की जाती है. फिर इन्हें कई प्रकार के उत्पादों संग मिलाकर दोबारा रिफाइनिंग एवं प्रसंस्करण कर ल्यूब ऑयल और ग्रीस बनाने का अवैध कारोबार किया जा रहा था. जब्त किए गए ल्यूब ऑयल की ग्रेडिंग व गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया.

पढ़ें-Big Action: किशनगढ़ में रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 12 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त

जांच में खुली कलई-रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान लाइसेंस और अन्य दस्तावेज मांगे. फर्म के प्रतिनिधि मनीष जैथलिया के पास स्नेहक तेल व ग्रीस आदेश 1987 के तहत जारी लाइसेंस नहीं मिला. न ही जिला कलक्टर और विस्फोटक नियंत्रक विभाग की ओर से जारी की जाने वाली एनओसी ही मिली.

रसद विभाग की टीम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मौके से एक टैंकर RJ 01 GA 1060, 22700 लीटर ल्यूब्रिकेटिंग ऑयल व पेट्रोलियम पदार्थ संग लोहे के 20 ड्रम जब्त कर किशनगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्दगी की करवाई की.कार्रवाई के दौरान रसद विभाग की टीम के प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, प्रवर्तन निरीक्षक खान. मोहम्मद योगेश मिश्रा, अंकुश अग्रवाल, इंडियन ऑयल कम्पनी के अधिकारी धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे.

तीसरी बड़ी कार्रवाई-डीएसओ विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में रसद विभाग ने यह तीसरी बड़ी कार्रवाई खोड़ा माता इंडस्ट्रियल एरिया में की है. इससे पूर्व अराई के चौसला गांव में दबिश देकर 23 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का जखीरा पकड़ा था. वहीं सोलरा हाईवे रोड स्थित गोदाम पर भी कार्रवाई करते हुए 12 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ और 60 ड्रम जब्त किए थे. डीएसओ विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद अवैध कारखाने चला रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि अगर इस तरह की कोई भी जानकारी है तो विभाग से साझा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details