केकड़ी. सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की कीमत का 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसपी चुनाराम जाट व एएसपी घनश्याम शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह के सुपरविजन में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था. स्पेशल पुलिस टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. 3 फरवरी को पुलिस आयुक्तालय जयपुर की टीम से देवली से सावर की तरफ एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक की तलाश शुरू की.
पढ़ें:415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद
पुलिस टीम ने पड़ताल की तो ट्रक गुलगांव टोल टैक्स से केकड़ी की तरफ निकल गया. पुलिस की टीम ट्रक की तलाश करते हुए केकड़ी की तरफ रवाना हुई. इसी दौरान पुलिस टीम को ट्रक वापस सावर की ओर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया, तो ट्रक चालक अपने वाहन को भगाकर सावर की तरफ ले गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करते हुए खारी नदी पुलिया के पास ट्रक को रुकवा लिया. पुलिस ने पूछताछ की आरोपी संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक में रुई के बीच 18 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला.