राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में 602 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - 602 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

अजमेर की सदर थाना पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से 602 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद की है. इस मामले में पिकअप के चालक को गिरफ्तार किया गया है.

illegal doda poppy seized
अवैध डोडा पोस्त बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2023, 8:32 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 602 किलो 250 ग्राम अफीम डोडा पोस्त बरामद की है. इसके साथ ही पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है. सदर थाना सीआई रोशन लाल के अनुसार बरामद डोडा पोस्त प्लास्टिक के 29 कट्टों में भरी हुई थी.

सदर थाना सी आई के अनुसार गश्ती अधिकारी श्री राम ने सदर आने पर सूचना दी कि एक पिकअप गाड़ी का चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले जाने लगा. पीछा कर कर भटियानी चौराहे पर पिकअप गाड़ी को मय चालक पकड़ लिया. पिकअप गाड़ी के संदिग्ध गतिविधि में सलिप्त होने की सूचना पर सदर थाना अधिकारी रोशन लाल ने मौके पर पहुंचकर चालक से पूछताछ की. चालक का नाम शिवराज पुत्र रामलाल है.

पढ़ें:Rajasthan : अजमेर में सवा करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त, हवन सामग्री की आड़ में झारखंड से लाई जा रही थी खेप

तलाशी के दौरान जब पिकअप का तिरपाल हटाकर देखा, तो उसमें काले रंग के प्लास्टिक के 29 कट्टे मिले. इनमें मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्ट भरा हुआ था. जिसका वजन करने पर यह कुल 602 किलो 250 ग्राम अफीम डोडा पोस्त पाया गया. आरोपी चालक शिवराज से अन्य साथी व अवैध डोडा पोस्ट के लाने वाले स्थान के बारे में पूछा गया. उसने बताया कि पिकअप गाड़ी के आगे नंदा पुत्र सौदान निवासी हसियावास स्विफ्ट डिजायर से एस्कॉर्ट कर रहा था. वह पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गया.

पढ़ें:415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

अवैध डोडा पोस्त मध्य प्रदेश से लाना बताया गया है. सदर थाना पुलिस ने चालक शिवराज को गिरफ्तार कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई. मामले की जांच श्रीनगर थाना अधिकारी जसवंत सिंह को सौंपी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा, नसीराबाद पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला के निर्देशन में गठित टीम में सदर थाना सीआई रोशन लाल, हैड कांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल लाल सिंह, मुकेश, अर्जुन लाल, लाखन, भागचंद, धर्मेंद्र, विश्वास व साइक्लोन सेल जिला अजमेर के राजकुमार शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details