राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में पहाड़ी की तलहटी में मिला कंकाल, अखबार, शर्ट और बैग से शिनाख्त के प्रयास - ETV Bharat Rajasthan News

अजमेर के पुष्कर में खदुम्बा पहाड़ी की तलहटी में कंकाल मिला (Human Skeleton Found in Ajmer) है. प्रथम दृष्टया से कंकाल बुजुर्ग का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Human Skeleton Found from Hills of Ajmer
Human Skeleton Found from Hills of Ajmer

By

Published : Jul 31, 2023, 8:51 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 9:31 PM IST

अजमेर में पहाड़ी की तलहटी में मिला कंकाल

अजमेर. पुष्कर के निकट लीला सेवड़ी गांव में खदुम्बा पहाड़ी की तलहटी में कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लिया है. फिलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया के अनुसार कंकाल 15 दिन पुराना है. कंकाल को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुष्कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक अखबार, सफेद शर्ट और बैग मिला : एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि खदुम्बा पहाड़ी की तलहटी में बकरियां चरा रहे बच्चों ने कंकाल की सूचना अपने माता-पिता को दी थी, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग और पुष्कर पुलिस को सूचित किया. पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया. एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस को मौके से 7 जनवरी का एक अखबार, एक सफेद शर्ट और एक बैग मिला है. इसके आधार पर माना जा रहा है कि कंकाल किसी बुजुर्ग पुरुष का है.

पढ़ें. एक माह से लापता व्यक्ति का कंकाल हर्ष की पहाड़ियों में लटका मिला

शरीर पूरी तरह हुआ डीकंपोज : थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि एफएसएल टीम ने बारीकी से जांच की है. पड़ताल में सामने आया है कि चेहरे पर सफेद बाल पाए गए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंकाल 60 से 65 वर्षीय किसी बुजुर्ग का है. उन्होंने बताया कि मौके से शिनाख्त संबंधी कोई ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं. शरीर पूरी तरह से डीकंपोज हो चुका है. फिलहाल कंकाल को पुष्कर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

Last Updated : Jul 31, 2023, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details