केकड़ी (अजमेर). नवसंवत्सर महोत्सव समिति के तत्वावधान में बुधवार को हिंदू नववर्ष के अवसर पर सर्वसमाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों व विभिन्न समाजों सहित करीब एक दर्जन से अधिक झांकिया साथ चल रही थी, वहीं बग्गी रथ में संत विराजमान थे. शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया. ड्रोन द्वारा शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई.
पटेल मैदान से प्रारंभ हुई शोभायात्राःशोभायात्रा में विभिन्न समाजों के सैंकड़ों महिला-पुरुष साथ चल रहे थे. आगे बैंड-बाजे व घोड़ी पर सवार युवक हाथ में केसरिया पताका लेकर चल रहे थे. शोभायात्रा पटेल मैदान से प्रारम्भ हुई जो राजपथ मार्ग, तीन बत्ती तिराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, गणेश मंदिर, पटवार भवन, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, माणक चौक, चारभुजा मंदिर, पुरानी केकड़ी, सूरजपोल गेट, भैरू गेट, सरसड़ी गेट, शनि मंदिर, बस स्टैंड होते हुए पुनः पटेल मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई. शोभायात्रा का नगर पालिका के बाहर पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू के नेतृत्व में पार्षदों व कांग्रेस नगर अध्यक्ष हेमंत जैन, रतन पवार, नलवकिशोर दधीच सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
हिंदू नव वर्ष पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ ये भी पढ़ेंःHindu new Year : हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा की शुरुआत, नारी शक्ति का दिखा नजारा
शोभायात्रा पर की गई पुष्पवर्षाः शहर से निकली शोभायात्रा का भाजपा नेता पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम, राजेंद्र विनायका,पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, सदारा सरपंच गोविंद जैन सहित विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारियों व विभिन्न समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा के पश्चात यहां पटेल मैदान पर सामूहिक रूप से संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों सहित युवाओं ने भी भाग लिया. इस मौके पर हनुमान चालीसा के पाठ के पूर्व शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. हनुमान चालीसा पाठ के दौरान मंच पर संत मंगल चैतन्य महाराज, हरिदास महाराज व गोपालदास महाराज उपस्थित थे. हनुमान चालीसा के पाठ से आस-पास का माहौल धर्ममय हो गया. इस मौके पर समिति के संरक्षक यशवंत बेली, समिति अध्यक्ष बंशीलाल जांगिड़ सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे. यात्रा के दौरान तीन पुलिस थानों का जाब्ता तैनात रहा. इस दौरान एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा, डीएसपी खींव सिंह राठौड़, सिटी थाना अधिकारी राजवीर सिंह सहित कई थाना प्रभारी मौजूद रहे.