राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : चोर मकान से ले गए जेवर, नकदी सहित करीब 10 लाख का माल गायब - गंज थाना क्षेत्र

अजमेर शहर के गंज थाना क्षेत्र के अंबे बिहार में एक घर से चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित के अनुसार चोर उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी सहित करीब 10 लाख रुपए का माल चुराकर ले गए. वहीं पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

चोर मकान से ले गए जेवर, नगदी सहित करीब 10 लाख का माल

By

Published : May 31, 2019, 11:39 PM IST

अजमेर. गंज थाना क्षेत्र के अंबे बिहार में चोरों ने एक बार फिर एक मकान को निशाना बनाया है. जानकारी के अनुसार अंबे बिहार में स्थित आकाश सोनी के घर से चोर जेवरात व महंगे कपड़े चुरा कर ले गए. पीड़ित के अनुसार वे शाम को किसी निजी कार्यक्रम में शरीक होने गए थे और उनका परिवार पिछले कई दिनों से जयपुर गया हुआ था. जब वह वापस घर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए मिले और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.

चोर मकान से ले गए जेवर, नगदी सहित करीब 10 लाख का माल

सोनी ने घर से करीबन ढाई सौ ग्राम सोना, 1 किलो चांदी और एक लाख की नगदी सहित कुल मिलाकर 10 लाख की चोरी होना बताया है. पीड़ित ने गंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब चोरों ने दिनदहाड़े ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो. रोज चोरी की वारदातें सामने आ रही है. वहीं पुलिस चोरी के मामलों में खुलासा करने में और चोरों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है.

देर रात में गश्त के बाद भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावे नाकाम साबित हो रहे हैं. चोर चोरी की वारदातों को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस की लापरवाही और खौफ नहीं होने के चलते शहर में लगातार ऐसी वारदातें बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details