अजमेर. जिले के बिलिया गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण दो मकान ढह गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. तेज बारिश से गांव के बालू गुर्जर और महावीर भील का मकान गिर गया. हादसे के समय बालु गुर्जर और महावीर भील का पूरा परिवार घर में था.मकान गिरने से पूरा परिवार मलवे फंस गया. जिनको ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. इस हादसे में दोनों परिवारों के किसी भी सदस्य को गंभीर चोट नहीं आई है.
अजमेर के बिलिया गांव में तेज बारिश से ढहे दो मकान...बाल-बाल बचे घरवाले
जिले में तेज बारिश लगातार जारी है. तेज बारिश से बिलिया गांव में दो मकान गिर गए है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगाई है.
अजमेर के बिलिया गांव में तेज बारिश से ढहे दो मकान
पढ़ें-अजमेर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में सदस्यता अभियान और वार्ड उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा
वहीं दोनों पीड़ित परिवार इस घटना के बाद बेघर हो गए है.प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से मदद की आस की है