अजमेर.शहर के फॉयसागर रोड स्थित एक होटल के संचालक पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. हमलावरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि संचालक को पीटने के लिए उसके पीछे होटल के भीतर घुस गए. हमले में संचालक के सिर पर चोट आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. संचालक ने अज्ञात आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ जबरन होटल में घुसने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
देर रात बदमाशों ने भाई सागर स्थित हिंदू वल्ली होटल में घुस कर संचालक की लात-घूसों से संचालक की पिटाई कर दी. होटल के बाहर के कमरे में सो रहे संचालक पर बदमाशों ने अचानक हमला किया. इस हमले में बचने के लिए होटल संचालक बाहर की ओर आया. हमलावर उसे पीटते रहे, लेकिन किसी ने उसका बीच बचाव नहीं किया. बचने के लिए वह होटल के भीतर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका होटल के भीतर भी पीछा किया और उसे पकड़ कर जमकर पिटाई की. यह सारा वाकया होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया.
पढ़ें:जयपुर: नशे में धुत युवकों ने होटल संचालक से की मारपीट, गाड़ी चढ़ाने का भी किया प्रयास