राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आधा दर्जन बदमाशों ने किया होटल संचालक पर हमला, सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई वारदात - अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया

अजमेर के फॉयसागर रोड स्थित एक होटल संचालक पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. हमले में होटल संचालक घायल हो गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Hotel owner attacked by half a dozen miscreants in Ajmer, incident captured in CCTV
आधा दर्जन बदमाशों ने किया होटल संचालक पर हमला, सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई वारदात

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 4:39 PM IST

होटल संचालक पर हमला

अजमेर.शहर के फॉयसागर रोड स्थित एक होटल के संचालक पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. हमलावरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि संचालक को पीटने के लिए उसके पीछे होटल के भीतर घुस गए. हमले में संचालक के सिर पर चोट आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. संचालक ने अज्ञात आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ जबरन होटल में घुसने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.

देर रात बदमाशों ने भाई सागर स्थित हिंदू वल्ली होटल में घुस कर संचालक की लात-घूसों से संचालक की पिटाई कर दी. होटल के बाहर के कमरे में सो रहे संचालक पर बदमाशों ने अचानक हमला किया. इस हमले में बचने के लिए होटल संचालक बाहर की ओर आया. हमलावर उसे पीटते रहे, लेकिन किसी ने उसका बीच बचाव नहीं किया. बचने के लिए वह होटल के भीतर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका होटल के भीतर भी पीछा किया और उसे पकड़ कर जमकर पिटाई की. यह सारा वाकया होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया.

पढ़ें:जयपुर: नशे में धुत युवकों ने होटल संचालक से की मारपीट, गाड़ी चढ़ाने का भी किया प्रयास

होटल संचालक ने हमलावरों की वारदात का यह सीसीटीवी फुटेज गंज थाना पुलिस को दिया है. साथ ही हमलावरों के खिलाफ गंज थाने में पीड़ित होटल संचालक ने मुकदमा दर्ज करवाया है. एएसआई कुंदन सिंह ने बताया कि स्वास्तिक नगर निवासी होटल संचालक महेश गुर्जर ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. हमलावरों ने उस पर किस कारण हमला किया, यह भी वह नहीं जानता. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है.

पढ़ें:नागौर: पैसे के विवाद में होटल संचालक पर फायरिंग, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

20 से 25 वर्ष तक के हैं आधा दर्जन हमलावर: सीसीटीवी में नजर आ रहे हमलावर 20 से 25 वर्ष तक की आयु के लग रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि पहले संचालक को होटल के बाहर और फिर होटल के भीतर हमलावर पीट रहे हैं. हमलावर के सिर से जब खून बहने लगा, तब हमलावर उसे उसके हाल पर छोड़कर एक-एक करके निकल गए. इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details