राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Public Service Commission : अजमेर में 10 फरवरी को होगी हॉस्पिटल केयर टेकर की परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी - Rajasthan News in Hindi

राजस्थान लोक सेवा आयोग हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी को करेगा. इसके लिए आयोग ने अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है.

Rajasthan Public Service Commission
राजस्थान लोक सेवा आयोग

By

Published : Feb 7, 2023, 8:35 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग 10 फरवरी को आरपीएससी की परीक्षा का आयोजन करेगा. अजमेर जिला मुख्यालय पर हॉस्पिटल केयर टेकर परीक्षा 2022 (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) की परीक्षा होगी. इसके लिए आयोग ने अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्रवेश पत्रों को आयोग वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

पढ़ें:JEE MAIN Result 2023 Analysis: एक भी छात्रा नहीं ला पाई 100 परसेंटाइल, 20 छात्रों ने लहराया परचम

उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रवेश पत्र को एडमिट कार्ड लिंक के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है, जिसके लिए आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि डालकर डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध Recruitment-Portal लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव ने कहा कि अभ्यार्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देशों का अवलोकन आवश्यक रूप से कर लें. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को तय समय से 1 घंटे पहले उपस्थित होना होगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें:3rd Grade Teacher Recruitment 2023: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, एक क्लिक में जानिये एग्जाम की पूरी डिटेल

पहचान के लिए लाने होंगे ये दस्तावेज :आयोग के सचिव के एचएल अटल ने बताया कि अभ्यार्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में ही अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) आदि के आधार पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यार्थियों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details