राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलझूलनी एकादशी पर निकल रही यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, 40 लोग आए चपेट में - Rajasthan Hindi News

अजमेर जिले के नसीराबाद में जलझूलनी एकादशी के मौके पर निकल रही ठाकुरजी की सवारी (रेवाड़ी) पर (Honeybees attack on Jaljhulni procession) मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 40 लोगों का इलाज जारी है. वहीं 3 को अजमेर रेफर किया गया.

Honeybees attack on Jaljhulni procession
जलझूलनी एकादशी में यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला

By

Published : Sep 6, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 12:32 AM IST

नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद उपखंड के देराठु गांव में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी पर्व पर धूमधाम से (Honeybees attack on Jaljhulni procession) ठाकुरजी की सवारी (रेवाड़ी) निकाली गई. इस दौरान मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले की चपेट में 40 लोग आ गए. घायलों को नसीराबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां से 3 लोगों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. जबकि शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक कस्बे से 10 किलोमीटर दूर देराठु गांव में धार्मिक परंपरा अनुसार मंदिर से ठाकुरजी की सवारी (रेवाड़ी) धूमधाम से निकाली (Accident in Jaljhulni ekadashi in Nasirabad) गई. ठाकुर जी के जयकारे लगाते हुए लोग चल रहे थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने रेवाड़ी में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पढ़ें. Honey bee attack: चूरू के सुजानगढ़ में मधुमक्खियों का हमला...दो दिन में एक की मौत...दो दर्जन घायल

पढ़ें. भीलवाड़ा जलझूलनी एकादशी पर हादसा, अलग-अलग जगहों पर डूबने से 4 की मौत

मधुमक्खी के डंक से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए. मधुमक्खियों के हमले में 40 लोग घायल हो गए. इनमें से 10 लोगों का गांव मे ही इलाज किया गया. जबकि 27 लोगों को नसीराबाद अस्पताल लाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में से तीन लोगों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया. अचानक इतने लोगों के नसीराबाद अस्पताल पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

Last Updated : Sep 7, 2022, 12:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details