अजमेर.पुष्कर में होली की मस्ती में डूबकर सात समंदर पार से स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशियों ने भी जमकर एक दूसरे को रंग लगाए. साथ ही ठुमके भी लगाए. पुष्कर के बड़ा चौक से लेकर भ्रम चौक तक हजारों विदेशी पर्यटक और देश के कोने-कोने से खासतौर से पुष्कर की होली को सेलिब्रेट करने वाले पर्यटक सुबह से ही होली की मस्ती में हैं.
पुष्कर में जमकर खेली गई होली.... जमकर थिरके विदेशी सैलानी - होली
होली के मौके पर पर्यटन नगरी पुष्कर पूरब और पश्चिम के अनूठे सतरंगी रंगों में डूब भी नजर आई. हालांकि पुष्कर में हर साल होने वाली खास कपड़ा फाड़ होली इस बार नहीं हुई, बल्कि इस बार गुलाल और फूलों से होली खेली गई.
गौरतलब है कि पुष्कर की होली का आनंद लेने के लिए देसी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा कई दिन पहले से ही पुष्कर में लग जाता है. होलिका दहन के बाद देर रात को पर्यटको ने पंखिड़ा डांडिया नृत्य भी किया. वहीं, बुलंदी के दिन देसी और विदेशी पर्यटक वाले चौक पर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए होली खेलते नजर आए. साथ ही डीजे की धुनों पर देसी और विदेशी पर्यटक जमकर थिरकते हुए नजर आए.
वहीं, विश्व भर में अनूठी पहचान बना चुकी कपड़ा फाड़ होली में सभी खेलना चाहते थे, लेकिन विश्वभर में अनूठी पहचान बना चुकी कपड़ा फाड़ होली पर इस बार रोक लगा दी गई है, जिसके चलते विदेशी सैलानियों ने गुलाल और फूलों से होली खेली. होली को लेकर जिला-प्रशासन और पुलिस-प्रशासन भी वराह चौक और ब्रम्ह चौक समेत पूरे पुष्कर में चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आया.