नसीराबाद (अजमेर).जिले केनसीराबाद क्षेत्र में दिवाली के दूसरे दिन रविवार को बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में दोपहर के वक्त अचानक झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई. इससे ठिठुरन बढ़ गई है.
पढ़ें:भीलवाड़ा: गोवर्धन पूजा के दिन हुई रिमझिम बारिश, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान
इस दौरान अजमेर मार्ग स्थित जाटिया गांव में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे. वहीं, अचानक मौसम में आए बदलाव से लोगों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक हुई बारिश से बोई हुई फसलें खराब हो जाएंगी. साथ ही इस बारिश के बाद ठंड भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी, जिससे क्षेत्र में कोरोना का खतरा भी बढ़ जाएगा.
पढ़ें:धौलपुरः घर-घर पूजे गए गोवर्धन देव, महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना
मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से दिवाली के दूसरे दिन होने वाली गोवर्धन पूजा भी प्रभावित हुई. दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं होने से जनजीवन पर भी काफी असर पड़ा. गौरतलब है कि दीवाली के दूसरे दिन बाजार बंद रखकर लोग गोवर्धन पूजा करते हैं और मंदिरो में अंकुट महोत्सव का भी आयोजन होता है. भगवान को अंकुट का भोग लगाकर उसे वितरित किया जाता है.